तुरकौलिया के कुसहर गांव की है घटना
मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत कुसहर गांव में भूूमि विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये.घायलों में नरेश ठाकुर सहित उसकी पत्नी व मां शामिल है.नरेश को सीने में गोली का छर्रा लगा है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर नरेश ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि पड़ोसी विजय महतो एक हाथ जमीन पर कब्जा कर चारदिवारी का निर्माण करवा रहे थे.
विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे,उसके बाद विजय महतो,सेठ महतो व विकास महतो ने दरवाजे पर चढ मारपीट किया. बीच-बचाव करने आयी पत्नी व मां के साथ भी मारपीट की.हत्या की नीयत से उनके द्वारा चलायी गयी गोली का छर्रा सीने में लग गयी. घटना को अंजाम देकर केस करने पर जान मारने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गये. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.
