14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : तेज रफ्तार कार ने 2 महिलाओं को कुचला, मौत

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना अंतर्गत बड़ा हरपुर गांव के समीप आज एक तेज रफ्तार कार के ठोकर मार देने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. हरसिद्धि थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अरेराज-मोतिहरी मार्ग पर हुए इस हादसे में मरने वालों में बहादुरपुर गांव की भोला मियां […]

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना अंतर्गत बड़ा हरपुर गांव के समीप आज एक तेज रफ्तार कार के ठोकर मार देने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. हरसिद्धि थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अरेराज-मोतिहरी मार्ग पर हुए इस हादसे में मरने वालों में बहादुरपुर गांव की भोला मियां की पत्नी रेयाजुल निसा (62) और बल्ली मियां की पत्नी मसुदन खातून (64) शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं अपने घर से मजदूरी के लिए पैदल जा रही थी. तभी तेज गति से आ रही आल्टो कार ने उन्हें ठोकर मार दिया. मसुदन खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि रेयाजुल निसा की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस हादसे के बाद कार चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव के साथ कुछ देर तक सड़क जाम किए रखा जो कि बाद में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर खत्म हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें