केसरिया : जिला ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह उर्फ कामोद सिंह से सोमवार को अपराधियों ने मैसेज भेज व फोन कर फिर मांगी रंगदारी. श्री सिंह की पत्नी सह जदयू नेत्री शोभा सिंह ने बताया कि मैसेज में लिखा था कि तुम मुकदमा कर दिया है अंजाम भुगतने को तैयार रहो.
मैसेज भेजने वाला आपने को बक्सर जेल में बंद इनरगाछी निवासी परजीत सिंह नाम बताया है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. यहां बता दे कि 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने को ले एफआइआर दर्ज करायी गयी है.