अत्याधुनिक मशीन व उपकरणों से लैश है क्लिनिक
मोतिहारी : वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर के हॉस्पिटल चौक गली नंबर एक में अर्थोकेयर क्लिनिक का उद्घाटन माधवेंद्र सिंह मुखिया बहादुरपुर ने फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से जिलेवासियों को बहुत सुविधा मिलेगी. यह क्लिनिक अत्याधुनिक मशीनों तथा उपकरणों से लैश है. अब हड्डी, रीढ़ व स्पाइन के इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. वहीं, चिकित्सक डाॅ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस क्लिनिक में हड्डी, नस तथा स्पाइन रीढ़ तथा कुल्हे के प्रत्यारोपण के साथ-साथ अर्थोस्कोपी की सुविधा उपलब्ध है.
साथ ही 24 घंटा इमरजेंसी सुविधा के साथ मरीजों के ठहरने की उचित व्यवस्था है. डाॅ सिंह ने कहा कि जन्मजात टेढ़ा पैर एवं पोलियों का सफल उपचार, बोन टीबी एवं स्पाईनल टीबी का सफल उपचार तथा बोन ट्यूमर तथा गठिया का सफल इलाज संभव है. इस मौके पर रामलक्ष्मण सिंह, डाॅ आरके झा, डाॅ ज्योति झा, डाॅ सीबी सिंह, डाॅ विभू पराशर, डाॅ बीके पांडेय, डाॅ पुष्कर कुमार सिंह, मदनमोहन ठाकुर, श्रीरामनाथ कुंअर, रामेश्वर सिंह, डाॅ कमलेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, बच्चू सिंह, रवींद्रनाथ ठाकुर, राजेंद्र सिंह, प्रभाकर कुमार, रविरंजन कुमार, मुरारी कुमार सिंह व मुकुल कुमार उपस्थित थे.
