21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तेज है विकास की रफ्तार : मंत्री

आन, बान व शान से जिले में लहराया तिरंगा मोतिहारी : जिले भर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के बीच मनाया गया.शान व बान के साथ तिरंगा लहराया गया और झंडे को सलामी दी गयी. शहर के गांधी मैदान में बिहार सरकार के राजस्व मंत्री व जिले के प्रभारी मदन मोहन झां ने झंडोत्तोलन किया और […]

आन, बान व शान से जिले में लहराया तिरंगा

मोतिहारी : जिले भर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के बीच मनाया गया.शान व बान के साथ तिरंगा लहराया गया और झंडे को सलामी दी गयी. शहर के गांधी मैदान में बिहार सरकार के राजस्व मंत्री व जिले के प्रभारी मदन मोहन झां ने झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी.
इस अवसर पर कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार काफी तेज है और सभी क्षेत्र में सरकार योजनाएं चला रही है.कहा कि भूमिहिनों को सरकार शीघ्र भूमि देगी और इस बाबत कार्रवाई तेज कर दी गयी है. मंत्री ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ बिहार का विकास हो और योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इस दिशा में एक बेहतर कार्य योजना बनाकर सरकार काम कर रही है. इससे पूर्व मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.
मौके पर जिलाधिकारी अनुपम कुमार,पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा,उपविकास आयुक्त सुनील यादव,अपर समाहर्ता अरशद अली समेत समाहरणालय के कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे. उसके बाद डीएम श्री कुमार ने समाहरणालय परिसर व एसडीओ रजनीश लाल ने अनुमंडल परिसर में झंडोत्तोलन किया.
निकाली गयी झांकी: गांधी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली गयी. इस झांकी के माध्यम से योजनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक किया गया. स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम संसाधन,आइसीडीएस समेत कई विभागों द्वारा झांकी निकाली गयी और बेहतर करने वाले को सम्मानित किया गया.
दूसरी तरफ रेड क्रॉस सोसाइटी में सभापति श्री प्रकाश चौधरी,एमएस काॅलेज में प्राचार्य जगदीश महतो, एमडीएम कार्यालय में डीपीओ जयचंद्र श्रीवास्तव,महाराजा हरेन्द्र किशोर कालेज में अध्यक्ष प्रो सैयद नसीम अहमद,जन शिक्षण संस्थान में निदेशक दिनेश कुमार, सीएमजे इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन में डाॅ ज्योति झा,नेहरू युवा केन्द्र में युवा समन्वयक राजीव कुमार मिश्र, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष मंजु देवी,अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के कार्यालय में मुरली मनोहर प्रसाद,संत जेवियर मिशन स्कूल छपवा में फा. जेरम कापूचिन ने झंडोत्तोलन किया.
इसी तरह से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य मदन प्रसाद, कुंतिशंकर एजुकेश्नल ट्रेस्ट के बीएड कालेज में डाॅ एसपी सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इधर श्री नारायण शर्मा शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय बनकट में चयरमैन आलोक कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसी तरह से जेबीएस इंटर कालेज मनकररिया में अध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने तिरंगा लहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें