मोतिहारी : नगर शिक्षक के रूप में कार्यरत गंगा मिश्र की हत्या अगरवा मोहल्ले में गला रेत कर अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके आवास पर सोये अवस्था में कर दी गयी़ मृतक राजकीय बाल निकेतन मध्य विद्यालय मोतिहारी में कार्यरत थे़ उनकी नियुक्ति 12 मई 2007 को हुई थी़ वे क्लास एक और दो के शिक्षक थे़ भाषा और गणित पढाया करते थे़
Advertisement
शिक्षक की हत्या के बाद स्कूल में शोक मना हुई छुट्टी
मोतिहारी : नगर शिक्षक के रूप में कार्यरत गंगा मिश्र की हत्या अगरवा मोहल्ले में गला रेत कर अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके आवास पर सोये अवस्था में कर दी गयी़ मृतक राजकीय बाल निकेतन मध्य विद्यालय मोतिहारी में कार्यरत थे़ उनकी नियुक्ति 12 मई 2007 को हुई थी़ वे क्लास एक और दो के शिक्षक […]
इनके निधन पर स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र सुमन कनौजिया के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी़ स्कूल में छुट्टी कर दी गयी़ प्रधान शिक्षक श्री कनौजिया ने बताया कि वह बराबर तनाव में रहते थे़ तनाव के कारण हमेशा चिड़चिड़ा हो गये थे़ कई बार तो हमसे भी उलझ जाते थे़ उनका बड़ा बेटा पवन कुमार मिश्र घर का नाम शुभम जो इसी स्कूल में पढ़ता था़ क्रोध में उसे भी जमकर पीटते थे़
प्रधान शिक्षक ने बताया कि वे 16-21 तक छुट्टी के आवेदन देकर गये थे़ स्व मिश्र के पिता का नाम यदुनाथ मिश्र था, जो जिला स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे़ निधन के बाद उनके छोटे पुत्र यमुना मिर की नियुक्ति चिरैया उच्च विद्यालय में अनुकंपा पर हो गयी़ पिता के मरने के बाद दोनों भाई अलग हो गये़ स्व गंगा मिश्र की शादी वर्ष 2002 में शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के तरवारा निवासी गुड़िया कुमारी के साथ हुई थी़ शादी के पांच वर्ष बाद इनका चयन नगर शिक्षक के रूप में हुआ़ इनकी हत्या के बाद आस-पड़ोस में कई तरह के चर्चाएं हो रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement