मोतिहारी : ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व जनजागरण के लिए मोतिझील महोत्सव तो रविवार से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष शुरू हुआ़ पिछले वर्ष 29 नवंबर को उद्घाटनकर्त्ता थे तत्कालीन नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी़ झील की हालत पर चिंता जतायी और कई घोषणाएं की़
इधर मोतिझील महोत्सव के दूसरे दिन 30 नवंबर को बिहार के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी है मुख्य अतिथि़ शहर के बीचो-बीच बहनेवाली झील की गंदगी है बडी समस्या़ ऐसे में श्री हजारी झील के विकास के लिए महोत्सव के माध्यम से क्या घोषणा करते है़ इस पर टिकी है शहरवासियों की निगाहें. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी का निरीक्षण कर अधिकारियों को पूर्व में कई निर्देश दे चुके है़
