10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

104 मजिस्ट्रेट तैनात डीएम ने दिया आदेश

मोतिहारी : आठ नवंबर को स्थानीय एमएस काॅलेज में होने वाले जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों के मतों की मतगणना को ले जिला व पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और हर तरह की परिस्थितियों से निबटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है. मतगणना हॉॅल व उससे सटे इलाके में 104 मजिस्ट्रेटों की […]

मोतिहारी : आठ नवंबर को स्थानीय एमएस काॅलेज में होने वाले जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों के मतों की मतगणना को ले जिला व पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और हर तरह की परिस्थितियों से निबटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है.

मतगणना हॉॅल व उससे सटे इलाके में 104 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है और भारी मात्रा में सुरक्षा के जवानों को रखा गया हैै. शांतिपूर्ण मतगणना में कोई खलल न डाले और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुकूल मतगणना कार्य संपन्न हो इस बाबत अनेक एहतियाती कदम उठाये गये हैैं. इसकी जानकारी शुक्रवार को जिला प्रशासन के अाधिकारिक सूत्रों ने दी है.
उन्होंने बताया कि जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार का संयुक्त हस्ताक्षर से इस बाबत आदेश निर्गत हो गया हैै. मतगणना केेंद्र के मुख्य द्वार व मैदान केे दोनों गेटों पर भारी संख्या में डीएफएमडी की तैनाती की गयी है.
मतगणना परिसर के बाहृय सुरक्षा के लिए कुल 16 ड्रॉप गेट बनाये गये हैें.सभी गेटों पर एक-एक मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व शस्त्र बलों की तैनाती की गयी है.
शहर के चांदमारी चौक, रामाशरण प्रवेश द्वार के निकट, स्टेशन जाने वाली सड़क के पास, मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार संख्या-1 के मुख्य सड़क पर, दक्षिणी प्रवेश द्वार,दक्षिणी प्रवेश द्वार केे बगल कॉलोनी में सड़क, काॅलेज के मुख्य द्वार,काॅलेज के मैदान के प्रवेश द्वार, प्रवेश द्वार संख्या-2,प्रवेश द्वार संख्या-3,,4, 5, 6, पुस्तकालय के सामने,व पश्चिम-दक्षिण कोना कोड्रॉप गेट बनाया गया है.
बनाये गये हैं पार्किंग स्थल
एमएस काॅलेेज के मैदान में प्रत्याशियों व मतगणना अभिकर्ताओं के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान,प्रेक्षक व नोडल पदाधिकारियों के लिए प्राचार्य के आवासीय परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है.
सभी निर्वाची पदाधिकारियों के लिए मुख्य द्वार से दक्षिण सड़क के किनारे भवन से सटे स्थल पर पार्किंग स्थल बनाया गया है.
नियंत्रण कक्ष में रहेंगे सोलह मजिस्ट्रेट
एमएस काॅलेज स्थित नियंत्रण कक्ष में भी 16 मजिस्ट्रेटों की तैनानी की गयी है.सभी मजिस्ट्रेटों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दे दिये गये है और सभी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
यातायात व्यवस्था पर रहेगी नजर
मतगणना के दिन शहर में यातायात-व्यवस्था के संधारण के लिए विशेष तैयारी की गयी है. 16 स्थानों पर दण्डाधिकारियों की तैनाती हुई है .
शहर के बरियारपुर स्थित एनएच चौक,कचहरी चौक,बलुआ चौक,रघुनाथ पुर पुल के पास,चांदमारी चौक,एमएस काॅलेज का दक्षिणी गेट,उतरी गेट,बंजरिया प्रखण्ड कार्यालय के पास स्थित ओबीसी हॉस्टल के पास,जानपुल चौक, ज्ञानबाबु चौक, गांजा चौक, गांधी चौक, मधुबन छावनी चौक,छतौनी चौक, पायल सिनेमा चौक,डाॅ शकुंतला सिंह के क्लीनिक के पास स्टेशन रोड पर व बलुआ चौक से बंजरिया प्रखंड तक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे और यातायात-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel