18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं तीनों चोर

मोतिहारीः नगर पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के पकड़े गये तीन शातिर बदमाशों की निशानदेही पर चांदमारी मुहल्ला से रिटायर शिक्षक रामनरेश तिवारी के घर का ताला तोड़ चुरायी गयी बाइक को कोटवा के सिहोरवा बाजार से बरामद कर लिया है. बाइक की बरामदगी गिरोह के मुख्य सरगना बिहारी साह के घर से हुई है. […]

मोतिहारीः नगर पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के पकड़े गये तीन शातिर बदमाशों की निशानदेही पर चांदमारी मुहल्ला से रिटायर शिक्षक रामनरेश तिवारी के घर का ताला तोड़ चुरायी गयी बाइक को कोटवा के सिहोरवा बाजार से बरामद कर लिया है. बाइक की बरामदगी गिरोह के मुख्य सरगना बिहारी साह के घर से हुई है.

बिहारी फिलवक्त फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं, एक और बाइक भी जब्त किया गया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस के लिए तीनों चोर की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उम्मीद है कि उनके पकड़े जाने से शहर में चोरी की घटना पर विराम लगेगा.

ताला तोड़ने का औजार बरामद

बेलिसराय मुहल्ला में रामअयोध्या प्रसाद सिंह के घर में चोरी का प्रयास करते पकड़े गये तीनों चोर के पास से ताला तोड़ने वाला औजार व दो मोबाइल बरादम हुआ है. पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया है कि औजार में कपड़ा लपेट कर ताला तोड़ते है. औजार में कपड़ा लपेट ताला तोड़ने से आवाज नहीं होता है.

बेतिया में भी दर्ज है केस

गिरफ्तार तीनों चोर में मुफस्सिल नंदपुर गांव का संतोष सहनी सबसे शातिर है. वह चोरी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है. बेतिया में एक राहगीर से मोबाइल व नकद लुटने के मामले में पांच महीना तक जेल में रहा. 12 वर्ष पहले शहर में तार चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. चोरी के मामले में एक महीना पहले सेंट्रल जेल मोतिहारी से जमानत पर छूटा था.

टीम में शामिल अधिकारी

नगर थाना के दारोगा अमित वर्मा की छापेमारी में सराहनीय भूमिका रही है. बेलिसराय में अजरुन पासवान के पकड़े जाने के बाद श्री वर्मा ने जमादार दशरथ यादव व एसपीओ राजकुमार के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष सहनी व बंजरिया सिघिंया सागर केमहम्मद आजाद को एमएस कॉलेज के पास से दबोचा. उसके बाद नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने एक टीम का गठन किया, जिसमें जितेंद्र देव दीपक, जमादार दशरथ यादव, राजेश प्रसाद ने तीनों चोर से पूछताछ कर निशानदेही पर कोटवा से चोरी की बाइक बरामद की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel