Advertisement
जिप कर्मचारी पर केमिकल डाल 91 हजार रुपये छीना
मोतिहारी : जिला परिषद के कर्मचारी शशिकांत द्विवेदी से बदमाशों ने 91 हजार रुपये छीन लिया़ घटना गुरुवार दोपहर की है़ श्री लिवेदी बैंक ऑफ बड़ौदा से बीआरजीएफ योजना का पैसा निकाल बाइक से आ रहे थ़े पान खाने के लिए जिला परिषद गेट के पास दुकान पर बाइक रोकी़ इस दौरान पीछे लगे बदमाशों […]
मोतिहारी : जिला परिषद के कर्मचारी शशिकांत द्विवेदी से बदमाशों ने 91 हजार रुपये छीन लिया़ घटना गुरुवार दोपहर की है़ श्री लिवेदी बैंक ऑफ बड़ौदा से बीआरजीएफ योजना का पैसा निकाल बाइक से आ रहे थ़े
पान खाने के लिए जिला परिषद गेट के पास दुकान पर बाइक रोकी़ इस दौरान पीछे लगे बदमाशों ने उनके शरीर पर खुजली करने वाला केमिकल डाल दिया़ श्री द्विवेदी कार्यालय परिसर में घुसकर रुपये से भरा झोला बरामदे पर रख दिया, उसके बाद अपना कुर्ता खोल शरीर पोछने लग़े इस दौरान मौका मिलते ही बदमाश उनका रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गय़े
घटना को लेकर श्री द्विवेदी ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़
श्री द्विवेदी ने पुलिस को बताया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा से गुरुवार को बीआरजीएफ योजनाका 91 हजार 731 निकाला़ पैसे को झोला में रख डिक्की में डाल दिया, उसके बाद बाइक से पान दुकान पर पहुंच़े वहीं पर गरदन के पास खुजली होने लगी़ डिक्की से झोला निकाल कार्यालय के बरामदे पर रख शरीर पोछने लग़े इस दौरान बदमाश झोला लेकर फरार हो गय़े नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि बदमाशों को चिह्न्ति कर बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा़
आरोपित गिरफ्तार
पताही : थाना क्षेत्र के गोनाही गांव के जितेंद्र राय हत्याकांड के आरोपी चचेरे भाई राजेश कुमार यादव को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया़ ज्ञात हो कि जितेंद्र के हत्या में आठ लोगों पर जितेंद्र के पिता ने प्राथमिकी थाना में करायी थी,
लेकिन पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर उक्त मामले का भंडाफोड़ किया, जिसमें जितेंद्र के चचेरे भाई राजेश, जितेंद्र की पत्नी से प्यार करता था और रास्ते से हटाने के लिए जितेंद्र की हत्या कर दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement