Advertisement
तीन भू-माफियाओं ने करायी थी मंटू व आशुतोष की हत्या
मोतिहारी : शहर के चर्चित मंटू शर्मा व आशुतोष पांडेय की हत्या में भू-माफियाओं का हाथ था़ उसकी हत्या के लिए भू-माफियाओं ने 20 लाख रुपये खर्च किये थ़े उन पैसों से कुख्यात टुन्ना सिंह व सुजय पांडेय ने एके 47 खरीदा, उसके बाद एक प्लानिंग के तहत श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में स्कॉर्पियो घेरकर मंटू […]
मोतिहारी : शहर के चर्चित मंटू शर्मा व आशुतोष पांडेय की हत्या में भू-माफियाओं का हाथ था़ उसकी हत्या के लिए भू-माफियाओं ने 20 लाख रुपये खर्च किये थ़े उन पैसों से कुख्यात टुन्ना सिंह व सुजय पांडेय ने एके 47 खरीदा, उसके बाद एक प्लानिंग के तहत श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में स्कॉर्पियो घेरकर मंटू शर्मा को गोलियों से भून दिया गया़ उसके साथ आशुतोष भी मारा गया़
यह खुलासा रिमांड पर लिये गये टुन्ना के शार्गिद विकास कुमार ने किया है़ नगर पुलिस ने पूछताछ के बाद विकास को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया़
विकास ने पुलिस को बताया है कि भू-माफिया राकेश शर्मा, विनोद सिंह व हरि सिंह के कारोबार में मंटू शर्मा अड़चन डालने लगा था़ इसको लेकर तीनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की़ इसके लिए टुन्ना सिंह व सुजय पांडेय को 20 लाख की सुपारी दी़
घटना से दो रोज पहले छोटाबरियापुर चीनी मील के पास शंभु साह के घर पर सभी इकठ्ठे हुए, जहां हत्या के लिए जगह का चयन किया गया़ उसी दिन शंभू साह के घर में हथियार भी रखा गया़
घटना के दिन शाम में अगरवा मोहल्ला स्थित विवाहित जमीन पर जहां मंटू की स्कॉर्पियो खड़ी थी, उसके आसपास बगीचा में सभी हथियार लेकर छुप गय़े जैसे ही मंटू व उसके साथी स्कॉर्पियो में सवार हुए, उनपर गोलिया चलने लगी़ श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला तक खदेड़ कर गोली मारी गयी, उसके बाद सभी फरार हो गय़े हत्या में दो एके 47, एक 38 का रिवाल्वर व चार पिस्टल का उपयोग हुआ था़
घटना के बाद तीनों भू-माफियाओं ने विकास को खर्च के लिए 30 हजार रुपये दिये थ़े यहां बताते चले कि आठ अगस्त 2014 को श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में मंटू शर्मा व आशुतोष पांडेय की गोली मार हत्या कर दी गयी थी़
टुन्ना से भी चल रही थी मंटू की अदावत
मंटू शर्मा ने भी टुन्ना, विकास व रवि की हत्या के लिए बाहरी अपराधियों से संपर्क किया था़ उसने टुन्ना को अपने रास्ते से हटाने के लिए बाहरी अपराधियों के साथ मुजफ्फरपुर में प्लानिंग कर 25 लाख रुपये में सौदा तय किया था़
इसकी भनक टुन्ना को लग गयी थी़ वह मंटू को मारने का प्लान कर ही रहा था कि इस दौरान मंटू की हत्या के लिए भू-माफियाओं ने टुन्ना को ऑफर दिया़ उनके लारा दिये गये 15 लाख में दो एके 47 खरीदा गया़ उन्हीं हथियारों से गोली मारी गयी़
टुन्ना के साथ सात लोग थे गोली चलाने में
मंटू की स्कॉर्पियो पर गोली चलाने में कुख्यात टुन्ना व सुजय पांडेय के साथ सात अपराधी शामिल थ़े बेतिया के अजय यादव सहित सुजित सिंह, राहुल सिंह, रवि सिंह व विकास ने भी स्कॉर्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग कर मंटू व उसके दोस्त आशुतोष पांडेय को मौत के घाट उतार दिया़
इस घटना में मंटू के साथ स्कॉर्पियो पर सवार विवेक तिवारी व अवनीश सिंह को भी गोली लगी थी़ टुन्ना व सुजय एके 47 से गोली चलायी, जबकि अन्य अपराधियों ने रिवाल्वर व पिस्टल से फायरिंग की थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement