7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह-सात दोस्तों ने की थी हत्या

मोतिहारी : डीएवी स्कूल के छात्र आशीष कुमार का उसके दोस्तों ने पहले गला दबाया, उसके बाद कलाई व गले का नस काट उसकी हत्या कर दी़इस घटना को छह-सात दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया़ आशीष की हत्या में शामिल उसके तीन दोस्त मोहित कुमार, सुमन सौरभ व ऋशभ ठाकुर पकड़े गये है़ तीनों ने […]

मोतिहारी : डीएवी स्कूल के छात्र आशीष कुमार का उसके दोस्तों ने पहले गला दबाया, उसके बाद कलाई व गले का नस काट उसकी हत्या कर दी़इस घटना को छह-सात दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया़ आशीष की हत्या में शामिल उसके तीन दोस्त मोहित कुमार, सुमन सौरभ व ऋशभ ठाकुर पकड़े गये है़ तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़
साथ ही घटना में सहयोग करने वाले अपने साथियों के नाम का खुलासा भी किया है़ उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मोहित ने अपराध करने के लिए स्कूली दोस्तों के साथ मिलकर एक्स गैंग बनाया था़
एक्स गैंग के सभी मेंबर डीएवी स्कूल के छात्र है, जो शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थ़े इस दौरान मोहित 10 जुलाई को अपने नाना के किरायेदार जितेंद्र कुमार की ग्लैमर बाइक नंबर बीआर06एजे/5504 बंजरिया ब्लॉक के पास से चुरा लिया़ 10 हजार रुपये लेकर को बाइक वापस करने के लिए मोहित ने आशीष की मां सुलेखा के मोबाइल से बाइक ऑनर के पास फोन किया़ बाइक ऑनर ने 10 हजार रुपये देकर बाइक वापस लिया, उसके बाद उस मोबाइल नंबर के विरुद्घ थाना में शिकायत दर्ज करायी़
पुलिस को हरकत में आते देख आशीष ने बाइक चोरी की घटना में शामिल अपने दोस्तों को धमकाया कि अगर मैं पकड़ा गया तो तुमलोगों भी नहीं बचोग़े आशीष की धमकी व पुलिस से पकड़े जाने के डर से एक्स गैंग के मेंबरों ने हत्या की साजिश रची़ मोहित व सुमन सौरभ ने आशीष को घर से बुलाया, उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर बाइक चोरी का साक्ष्य मिटाने के लिए आशीष को मौत के घाट उतार दिया़
त्नपुलिस की टीम होगी पुरस्कृत: एसपी ने कहा कि एएसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम ने सही दिशा में अनुसंधान का घटना का उद्भेदन कर लिया है़ टीम में शामिल नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, नगर थाना के दारोगा धर्मजीत महतो, सुरेश कुमार, जितेंद्र देव दीपक को पुरस्कृत किया जायेगा़
त्नइनकी हुई गिरफ्तारी : घोड़ासहन के कोदरकट गांव निवासी विनोद कुमार सिंह का पुत्र मोहित कुमार, बंजरिया लक्ष्मण चौक निवासी अजय कुमार लिवेदी का पुत्र सुमन सौरभ व श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी रिंकु ठाकुर का पुत्र ऋशभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है़ तीनों डीएवी स्कूल के छात्र है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें