मोतिहारी : शहर के छतौनी स्थित कृष्णा गैस एजेंसी के संचालक अजय राय हत्याकांड में अनुसंधानकर्ता को बदल कर फ रार आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश एएसपी पीके मंडल ने दिया है़
मामले में अनुसंधानकर्ता का प्रभार लेने में विलंब को ले अनुसंधानकर्ता से जवाब-तलब किया गया है़ हत्याकांड में कृष्णा सहनी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इसमें गैस एजेंसी के पार्टनर गिरजानंदन राय व उनके दो पुत्र अब भी फ रार है़
एएसपी श्री मंडल ने श्री राय सहित उनके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है़ गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया है़
यहां बता दें कि अप्रैल माह में गैस एजेंसी से लौटने के क्रम में छतौनी बैंक रोड में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया, जहां इलाज के कुछ दिनों बाद उनकी मौत पटना में हो गयी थी़ उस समय अनुसंधानकर्ता छतौनी के दारोगा अभिमन्यु को बनाया गया था़ अब नये निर्देश के तहत अनुसंधानक र्ता छतौनी थानाध्यक्ष हस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार होंग़े
चार लाख में सौदा
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ व पुलिस अनुसंधान में अब तक जो बातें उभर कर सामने आयी हैं, उसके अनुसार अजय राय की हत्या के लिए चार लाख में सौदा हुआ था़ सौदा जेल में बंद राजन व चंदन नामक अपराधी से गिरजा राय के पुत्र द्वारा की गयी थी़ इसमें 75 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान भी किया गया था़ इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है़ फ रार आरोपित गिरफ्तार होंगे और दोषी बख्शे नहीं जायेंग़े
