10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनकटवा के बीडीओ से अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी

बनकटवा, मोतिहारीः प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पासवान से मंगलवार की शाम अपराधियों ने नेपाली नंबर से फोन व मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने धमकी दी है कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद बीडीओ काफी दहशत में हैं. उन्होंने घोड़ासहन थाना में आवेदन दिया है. […]

बनकटवा, मोतिहारीः प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पासवान से मंगलवार की शाम अपराधियों ने नेपाली नंबर से फोन व मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने धमकी दी है कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद बीडीओ काफी दहशत में हैं.

उन्होंने घोड़ासहन थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब 5.47 बजे बीडीओ के सरकारी मोबाइल नंबर 9431818534 पर 09779816295051 से अपराधियों ने पहले फोन किया. 20 लाख की रंगदारी मांगी. इसके बाद उसी नंबर से बीडीओ के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें रंगदारी मांगते हुए अपराधी ने अपना नाम सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद बबलू दूबे का दाहिना हाथ लामा लिखा हुआ है.

घोड़ासहन थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चलें कि बबलू की गिरफ्तारी के बाद से रंगदारी मांगने की घटना में काफी कमी आयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel