18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा बाजार में दिखेगा चेन्नई का फ्रेंडली क्लब

मोतिहारी: दुर्गा पूजा में राजा बाजार में चेन्नई के फ्रेंडली क्लब के दृश्य देखने को मिलेंगे. वहीं माता के प्रतिमा को मुविंग बनाया जा रहा है. इसमें माता द्वारा राक्षस का वद्ध करते भक्तों को दिखाया जायेगा. साथ ही पंडाल का गर्भ गृह तथा सड़क पर विद्युत का सजावट भी आकर्षण का केन्द्र होगा. 250 […]

मोतिहारी: दुर्गा पूजा में राजा बाजार में चेन्नई के फ्रेंडली क्लब के दृश्य देखने को मिलेंगे. वहीं माता के प्रतिमा को मुविंग बनाया जा रहा है. इसमें माता द्वारा राक्षस का वद्ध करते भक्तों को दिखाया जायेगा. साथ ही पंडाल का गर्भ गृह तथा सड़क पर विद्युत का सजावट भी आकर्षण का केन्द्र होगा.

250 रुपये से आरंभ हुआ सफर

सूर्य देव सिंह द्वारा राजाबाजार में दुर्गा पूजा को आरंभ किया गया था. पूजा समिति के संस्थापक मुन्ना गिार व सचिव गिरधारी कुमार बताते है कि वर्ष 1995 में पूजा बढ़े रूप से होना आरंभ हुआ जो गत वर्ष पूजा संपन्न कराने में छह लाख रुपये खर्च हुए थे. जबकि इस वर्ष 8 लाख रुपये खर्च का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि पंडाल निमार्ण पर 65 हजार, जागरण पर 1.55 लाख, विद्युत सजावट पर 1.25 लाख सहित अन्य खर्च मिलाकर आठ लाख रुपये खर्च होंगे.

बादल में दिखेंगे ब्रह्मा-विष्णु

मूर्तिकार राजू श्रीवास्तव द्वारा पिछले एक माह से मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. उनके द्वारा माता की प्रतिमा को चलंत बनाया जा रहा है जो राक्षस को वद्ध करते नजर आयेंगी. वहीं ब्रह्मा-विष्णु की प्रतिमा बादल में नजर आयेगा. वहीं पंडाल निर्माता पप्पू श्रीवास्तव द्वारा पंडाल को 100 फीट ऊंचा तथा 75 फीट चौड़ा तैयार किया जा रहा है. मुख्य मार्ग में तोरण द्वार व गर्भ गृह भी आधुनिक ढंग से तैयार किया जा रहा है. जबकि सराउण्डींग साउंड दिल्ली से मंगाया जा रहा है. मुख्य मार्ग में दोनो तोरण द्वार के मध्य विद्युत सजावट रहेगी तथा पूरे नवरात्र ग्रीन सीटी के सौजन्य से जागरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

मिल रहा भरपूर सहयोग

पूजा के सफलता के लिए महल्लेवासी व दुकानदारों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. समिति के अध्यक्ष डा. अजय कुमार, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्र, रामबाबू सिंह, सचिव रवि नारायण राय, साधु शरण सिंह, मदन सिंह, रविभूषण श्रीवास्तव, शबलू श्रीवास्वत, पियूष रंजन, प्रभात सिंह, मुनटून श्रीवास्वत आदि सदस्यों द्वारा पूजा के सफलता के लिए मुहल्ले का सहयोग लिया जा रहा है और इन लोगों को प्रयास है कि इस वर्ष पूजा का आयोजन अन्य वर्ष से भी बेहतर किया जाये और इसी सोच के साथ सभी सदस्य भरपूर प्रयास कर रहे है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel