10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान सचिव ने सीएस को दिया निर्देश

मोतिहारीः जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को बहुत जल्द सुदृढ़ कर लिया जायेगा. सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच ओपीडी चलेगा. चर्म रोग, डायबिटीज, आंख, डेंटल व इमरजेंसी का ओपीडी अलग-अलग होगा. सभी ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति होगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सिविल सजर्न को […]

मोतिहारीः जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को बहुत जल्द सुदृढ़ कर लिया जायेगा. सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच ओपीडी चलेगा. चर्म रोग, डायबिटीज, आंख, डेंटल व इमरजेंसी का ओपीडी अलग-अलग होगा. सभी ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति होगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सिविल सजर्न को यथाशीघ्र पांचों ओपीडी को संचालित करने का निर्देश दिया है. सिविल सजर्न मीरा वर्मा ने बताया कि प्रधान सचिव ने कई आदेश दिये हैं. जिस पर बहुत जल्द काम शुरू कर दिया जायेगा.

खुलेगा इसीजी कॉर्नर

सदर अस्पताल में हार्ट के मरीजों के लिए इसीजी कॉर्नर खुलेगा. प्रधान सचिव इसीजी कॉर्नर के संचालन के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ को रखने का आदेश दिया है. अगर अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है तो उनके जगह किसी फिजिशियन को रखने का निर्देश दिया है. उसे आइजीएमएस पटना में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

अस्पतालों का सौंदर्यीकरण

सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी के सौंदर्यीकरण होगा. सभी सरकारी अस्पतालों में प्लांट व पॉट लगेगा. अस्पताल कैंपस में गॉर्डेन बनेगा, इसमें रंग बिरंगे फुल लगाये जायेंगे. इसके पीछे खास बात यह है कि अस्पताल में आने वाले मरीज अपने आप को तरोताजा महसूस कर सके.

भवन होगा चकाचक

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को चकाचक किया जायेगा. दीपावली से पहले सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का रंग रोगन कर लेना है. सिविल सजर्न मीरा वर्मा ने बताया कि बहुत जल्द साफ -सफाई व रंग रोगन का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें