10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत लड़की रक्सौल से बरामद

मोतिहारी : कोटवा थाना के राजापुर मठिया गांव से अपहृत लड़की को पुलिस ने रक्सौल स्टेशन से रविवार को छापेमारी कर बरामद किया़ छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, जमादार विजय सिंह आदि थ़े थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर कोटवा थाना में कांड संख्या 107/15 दर्ज कर अहिरौलिया के राजेश कुमार को आरोपित […]

मोतिहारी : कोटवा थाना के राजापुर मठिया गांव से अपहृत लड़की को पुलिस ने रक्सौल स्टेशन से रविवार को छापेमारी कर बरामद किया़ छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, जमादार विजय सिंह आदि थ़े थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर कोटवा थाना में कांड संख्या 107/15 दर्ज कर अहिरौलिया के राजेश कुमार को आरोपित किया है़
राजेश की खोज में छापेमारी की जा रही है़ बरामद लड़की का सोमवार को 164 का बयान दर्ज किया जायेगा़
बंगाल पुलिस ने की छापेमारी, लड़की बरामद
हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक पर छापेमारी कर बंगाल पुलिस एवं हरसिद्धि पुलिस ने रविवार को एक लड़की को ऑर्केस्ट्रा से बरामद किया है़ प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय ने पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम गणोश पुर थाना दादपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल की लड़की के पिता गौरन्ज सिंह ने अपनी पुत्री प्रिया सिंह के अपहरण का मुकदमा दादपुर में किया था़
गुप्त सूचना हरसिद्धि के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय, एएसआई ओमप्रकाश सिंह एवं पुलिस बल के सहयोग से बंगाल पुलिस ने छापेमारी की और मटियरिया स्थित राकेश राम के ऑर्केस्ट्रा से प्रिया को बरामद किया और बंगाल लेकर चले गय़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें