पिपराकोठी : प्रखंड क्षेत्र के बीरछपरा पंचायत स्थित बरकुरवा गांव में अचानक आग लगने से कृष्णा राम नामक व्यक्ति के तीन फूस के घर जल गये. इस दौरान दो साइकिल, कपड़ा, अनाज सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने थाना व अंचल को दी़ घटना की सूचना पुलिस द्वारा अगिAशामक कार्यालय को दी गयी़
सूचना के बाद अग्निशामक दस्ता के पहुंचने से पहले ही घर जल कर खाक हो गया़ पुष्टि करते हुए सीओ ललित कुमार झा ने कहा कि हलका कर्मचारी को क्षति का आकलन करने को कहा गया है़ जांच रिपोर्ट के आधार पर सहायता राशि दी जायेगी़
पिकअप वैन सहित सात मवेशी जब्त
डुमरियाघाट. पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से बीआर22क्यू /7158 पिकअप वैन पर लाद तस्करी के लिए ले जाया जा रहा सात मवेशियों को जब्त किया है़ वहीं मवेशी तस्कर और चालक चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रह़े छापेमारी में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थ़े
