7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से मोबाइल बैटरी, सिम मिला

मोतिहारीः सेंट्रल जेल गेट से महिला मुलाकाती के पास से जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद शुक्रवार की शाम जेल के सभी वाडरें में सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान नये अलग-अलग वार्डो से तीन मोबाइल, दो बैट्री व एक सिमकार्ड बरामद किया गया. जेल के नये खंड के एक नंबर बिल्डिंग के एक नंबर […]

मोतिहारीः सेंट्रल जेल गेट से महिला मुलाकाती के पास से जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद शुक्रवार की शाम जेल के सभी वाडरें में सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान नये अलग-अलग वार्डो से तीन मोबाइल, दो बैट्री व एक सिमकार्ड बरामद किया गया. जेल के नये खंड के एक नंबर बिल्डिंग के एक नंबर वार्ड से विचाराधीन बंदी राजेंद्र राय के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. बंदी राजेंद्र राय तुरकौलिया का रहने वाला है.

वहीं, नये खंड के 11 नंबर वार्ड के पास लावारिस हालत में दो मोबाइल, दो बैट्री व एक सिमकार्ड जब्त किया गया. जेल प्रशासन द्वारा की गयी औचक छापेमारी में बंदियों में हड़कंप मचा रहा. यह छापेमारी करीब दो घंटा तक चली. जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि मोबाइल बरामदगी के मामले में बंदी राजेंद्र राय सहित अन्य अज्ञात बंदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दे दिया गया है.

छापेमारी में जेल अधीक्षक के अलावे जेल उपाधीक्षक भोलानाथ सिंह व जेल के सुरक्षाकर्मी शामिल थे. यहांबताते चले कि जेल प्रशासन की लगातार हो रही औचक छापेमारी में अब तक तीन दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद हुआ है. जेल अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि जेल में आपत्तिजनक समान रखने वाले बंदियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें