Advertisement
मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़ मुकुट सहित आभूषण की चोरी
मोतिहारी : कचहरी चौक स्थित जगदंबा मंदीर के गर्भगृह व दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने आभूषण सहित हजारों नकद चुरा लिया़ इतना ही नहीं मंदिर के गुंबद पर चढ़ चोरों ने कलश भी उतार लिया़ घटना बुधवार रात कीहै़ गुरुवार की सुबह पुजारी शत्रुघ्न दास मंदिर की सफाई करने गय़े उन्होंने गर्भगृह व […]
मोतिहारी : कचहरी चौक स्थित जगदंबा मंदीर के गर्भगृह व दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने आभूषण सहित हजारों नकद चुरा लिया़ इतना ही नहीं मंदिर के गुंबद पर चढ़ चोरों ने कलश भी उतार लिया़ घटना बुधवार रात कीहै़ गुरुवार की सुबह पुजारी शत्रुघ्न दास मंदिर की सफाई करने गय़े
उन्होंने गर्भगृह व दान पेटी का ताला टूटा हुआ देख पुलिस को सूचना दी़ नाका नंबर चार के प्रभारी जितेंद्र देव दीपक ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की़ इस संबंध में पुजारी श्री दास ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है़
उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोरों ने गर्भगृह का ताला तोड़ मां जगदंबा, सरस्वती, लक्ष्मी व मनोकामना के माथे से चांदी का मुकुट सहित रोल गोल्ड का नथिया, टीका, गले का हार चुरा लिया है़
वहीं दान पेटी से भी नकद गायब है़ उन्होंने कहा कि चोरों ने गुंबद पर लगे कलश को सोना या चांदी का समझ उतारा लिया़ वह कलश पीतल का था, जिसे बाहर में छोड़ गय़े नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ मामले की छानबीन की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement