Advertisement
सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर को गोली मार 5 लाख लूटे
मोतिहारी : सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार सिन्हा को अपराधियों ने गोली मार पांच लाख रुपये लूट लिय़े घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है़ अपराधियों ने चांदमारी चौक स्थित गुप्ता गैस एजेंसी के सामने वाली गली में घटना को अंजाम दिया. श्री सिन्हा डेयरी प्रोडक्ट की बुकिंग का पैसा जमा कराने […]
मोतिहारी : सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार सिन्हा को अपराधियों ने गोली मार पांच लाख रुपये लूट लिय़े घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है़ अपराधियों ने चांदमारी चौक स्थित गुप्ता गैस एजेंसी के सामने वाली गली में घटना को अंजाम दिया.
श्री सिन्हा डेयरी प्रोडक्ट की बुकिंग का पैसा जमा कराने बैंक जा रहे थ़े घर से पांच सौ गज की दूरी पर अपराधियों ने सामने से उनकी बाइक घेर लिया. उ5के बाद रुपये से भरा बैग छीनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. दाहिने कंधे में गोली लगी है़ उन्हें इलाज के लिए नर्सिग होम में भरती करायागया है़
अंजनी कुमार सिन्हा से लूट व गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही दारोगा उमाशंकर सिंह, धर्मजीत महतो, सुरेश कुमार मौके पर पहुंच़े वहां से दो खोखा व एक पिलेट बरामद हुआ हैं इधर, एसपी सुनील कुमार ने नर्सिग होम पहुंच कर श्री सिन्हा से जानकारी ली. एसपी ने बताया कि अपराधियों का सुराग मिला है़
उसके आधार पर उन्हें पकड़ने की कोशिश शुरू की गयी है. जानकारी के अनुसार, श्री सिन्हा सुधा डेयरी के शहरी क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. शनिवार को एक बजे तक रिटेलरों ने डेयरी प्रोडक्ट की बुकिंग करायी. उसके बाद श्री सिन्हा बैंक में पांच लाख रुपये जमा करने अपनी बाइक से निकले.
गली में संजय तिवारी के घर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो अपराधियों ने सामने से घेर लिया. हथियार का भय दिखा रुपये से भरा बैग देने को कहा़ उन्होंने विरोध किया, जिसके कारण अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी़ घटना की खबर मिलते ही श्री सिन्हा के स्टाफ ने पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें नर्सिग होम पहुंचाया़ श्री सिन्हा का चांदमारी सुभाष कॉलोनी में मकान है़ वहीं पर बुकिंग काउंटर भी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement