Advertisement
शहर से तीन माह में लालबाबू ने चुरायी नौ बाइक
मोतिहारी : बलुआ चौक से शुक्रवार की शाम बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया तुरकौलिया कोरैया गांव का लालबाबू मियां शातिर बदमाश है़ उसने तीन महीना के अंदर सिर्फ शहर से नौ बाइक की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ उसने पुलिस को बताया है कि राजू मियां के साथ मिल कर बाइक चोरी करता […]
मोतिहारी : बलुआ चौक से शुक्रवार की शाम बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया तुरकौलिया कोरैया गांव का लालबाबू मियां शातिर बदमाश है़ उसने तीन महीना के अंदर सिर्फ शहर से नौ बाइक की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ उसने पुलिस को बताया है कि राजू मियां के साथ मिल कर बाइक चोरी करता है़ उसने नेपाल व रक्सौल में चोरी की बाइक बेचने का भी खुलासा किया है़
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद लालबाबू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ उसके खुलासे के आधार पर गिरोह के अन्य बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है़
इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो लालबाबू व राजू ने मिल कर बेलिसराय मुहल्ला से दो बाइक, श्रीकृष्ण नगर से एक, बलुआ सब्जी मंडी से दो सहित अन्य जगहों से नौ बाइक की चोरी की है़ बलुआ सब्जी मंडी से 27 अप्रैल को चुरायी गयी बाइक को दोनों बदमाशों ने नेपाल के कबाड़ व्यवसायी के हाथों सात हजार रुपये में बेच दिया है, जबकि 20 दिन पहले बलुआ सब्जी मंडी से ही स्पलेंडर प्रो बाइक चुरा कर बेतिया में बेचा है़ नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी की बाइक राजू ने बेची है़ उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चोरी की बाइक खरीदने वाले लोगों के नामों का खुलासा होगा़
दो हजार मिला हिस्सा
राजू ने बलुआ सब्जी मंडी से बाइक चुरा कर सात हजार में नेपाल के कबाड़ व्यवसायी के हाथों बेचा था़ उसमे लालबाबू को दो हजार रुपये हिस्सा दिया़ इस बात का खुलासा लालबाबू ने किया है़ उसने बताया है कि गिरोह का मास्टर माइंड राजू है़
क्या है मामला
बलुआ चौक स्थित शिवम गिफ्ट हाउस के प्रोपराइटर सुरेश कुमार की बाइक चुरा कर लालबाबू भाग रहा था़ उनकी बाइक दुकान पर लगी थी़ लालबाबू पहले दुकान पर गया़ वहां से वापस लौट आया़ उसकी गतिविधि संदिग्ध थी़ जिसके कारण सुरेश छुप कर उसकी गतिविधि को वाच करने लग़े अचानक वापस लौट कर लालबाबू उनकी बाइक नंबर बीआर06क्यू/6113 स्टार्ट कर भागने लगा़ उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद नाका नंबर चार के प्रभारी जितेंद्र देव दीपक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पीछा कर लालबाबू को बाइक के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया़ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से बाइक की चोरी
मोतिहारी : शहर के मीना बाजार पानी टंकी के पास से चोरों ने शनिवार को विनोद कुमार की पैशन प्रो बाइक चोरी कर ली़ श्री कुमार पीपराकोठी के सूर्यपुर गांव के रहने वाले हैं़ बैंक ऑफ बड़ौदा में किसी काम से आये हुए थ़े इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में लिखित सूचना दी है़
उन्होंने पुलिस को बताया है कि बाइक खड़ी कर बैंक के अंदर गय़े वापस लौटे तो बाइक गायब थी़ बाइक का नंबर बीआर05एल/1689 है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मधुबनीघाट मुख्य पथ पर सिरसा-बतरौलिया के बीच टेंपो व जीप की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो चालक प्रदीप दास की मौत हो गयी़ वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों को रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया गया है़ उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है़
मृतक पटखौलिया गांव के सेवानिवृत्त चौकीदार चंद्रिका दास का भतीजा है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेंपो से हनुमान आराधना में साउंड सिस्टम लेकर प्रदीप मोतिहारी आ रहा था़
इस बीच सिरसा-बतरौलिया के बीच मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रही जीप से सीधी टक्कर हो गयी़ हादसे में टेंपो चालक प्रदीप कुमार के साथ आस नारायण दास व राकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गय़े स्थानीय लोग तीनों को नर्सिग होम लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया़ जीप का नंबर बीआर05पी/4579 है, जबकि टेंपो बिना नंबर की है़
थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हैं. वाहनों को जब्त कर लिया गया है़ मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement