10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफॉर्मों पर नहीं बना रैंप

नि:शक्त रेलयात्रियों की सुविधाएं नजरअंदाज मोतिहारी : नि:शक्त रेलयात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन कितना संजीदा है, इसकी बानगी बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगी. ए ग्रेड दर्जा प्राप्त बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर तो ऐसे ही सुविधाओं का घोर अभाव है, लेकिन नि:शक्त यात्रियों का भी रेलवे प्रशासन ने ख्याल नहीं […]

नि:शक्त रेलयात्रियों की सुविधाएं नजरअंदाज
मोतिहारी : नि:शक्त रेलयात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन कितना संजीदा है, इसकी बानगी बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगी. ए ग्रेड दर्जा प्राप्त बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर तो ऐसे ही सुविधाओं का घोर अभाव है, लेकिन नि:शक्त यात्रियों का भी रेलवे प्रशासन ने ख्याल नहीं रख रहा है. नि:शक्त रेलयात्रियों के स्टेशन पर आवागमन के लिए न तो रैंप बनाये गये हैं और ना ही उनके लिए अलग से शौचालय की सुविधा है.
ऐसे में अगर ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आ गयी तो फिर नि:शक्त यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है. प्लेटफॉर्म एक व दो के बीच रैंप कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण नि:शक्त रेलयात्रियों को ट्रेन में सवार होना चुनौती बन जाता है. अमूमन ऐसी स्थिति में दूसरे सहयोगी नहीं रहने के कारण नि:शक्त व बुजुर्ग नागरिकों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ती है. कभी-कभी तो ट्रेन पकड़ने की जल्दी में नि:शक्त रेलयात्री दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं.
निरीक्षण में खुलासा
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर नि:शक्त रेल यात्रियों के सुविधाओं को रेलवे प्रशासन नजरअंदाज कर चल रहा है. इसका खुलासा समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे सुगम्य भारत अभियान में हुआ है.
गत 3 मई 2015 को बिहार सरकार के विभागीय सचिव के निदेश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक डॉ विवेक सिंह ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसमें रेलवे स्टेशन पर नि:शक्त यात्रियों के आवागमन के लिए रैंप नहीं होने सहित मूलभूत सुविधाओं में भी कमी पायी. इसकी रिपोर्ट ज्वाइंट डायरेक्टर ने सरकार को भेजी है.
प्रशासन ने लिया संज्ञान
रेलवे स्टेशन पर नि:शक्त रेलयात्रियों की सुविधाओं के अभाव पर जिला प्रशासन ने काफी चिंता जतायी है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक डॉ विवेक सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे इंजीनियरिंग सेल के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य को पत्र देते हुए अविलंब स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक व दो के बीच रैंप का बनाने, नि:शक्तों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था करने व संकेतों को ब्रेल चिह्न् में प्रदर्शित करने को कहा है.
नि:शक्त रेल यात्रियों के लिए स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध कराने को पत्र लिखा गया है. पहल नहीं होने पर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को लिखा जायेगा.
डॉ विवेक कुमार
सहायक निदेशक
सामाजिक सूरक्षा कोषांग,पूर्वी चंपारण
स्टेशन पर नि:शक्त रेल यात्रियों के लिए जून माह में रैंप बनाया जाना प्रस्तावित है. वरीय अधिकारी का दिशा निर्देश मिलने पर अन्य सुविधाएं भी बढ़ायी जायेगी.
सैयद फरहान हासमीसीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) बापूधाम मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें