17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप के बाद हत्या शव को पेड़ से लटकाया

डुमरियाघाट (पू चं). : थाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी़ आत्महत्या का रूप देने के लिए दरिंदे शव को पेड़ पर लटका फरार हो गय़े घटना सोमवार रात की है. सूचना मिलने पर पहुंची डुमरियाघाट पुलिस ने शव को पेड़ से उतार अपनी अभिरक्षा में […]

डुमरियाघाट (पू चं). : थाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी़ आत्महत्या का रूप देने के लिए दरिंदे शव को पेड़ पर लटका फरार हो गय़े घटना सोमवार रात की है.
सूचना मिलने पर पहुंची डुमरियाघाट पुलिस ने शव को पेड़ से उतार अपनी अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया़
जानकारी के अनुसार सेम्भुआपुर पंचायत की गुड़िया (16) नित्यक्रिया से निवृत्त होने के लिए घर से बाहर गयी थी. उसी दौरान दुष्कर्मी उसे उठा कर सेम्भुआपुर चंवर में ले गये. सामूहिक रेप कर लड़की की गला दबा हत्या कर दी. उसके बाद शव को शीशम के पेड़ में उसके दुपट्टे के सहारे लटका दिया.
उधर, मृतका मां और भाई दोनों रात भर उसे खोजते रह़े मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटकते शव को देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़की के साथ गयी सेम्भुआपुर निवासी एका किशोरी को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है़ वहीं मृतका कीमां और पिता का रोते-रोते हाल बेहाल है़ दोनों अपनी पुत्री की हत्या के लिए गांव की ही पुलिस हिरासत में ली गयी किशोरी को जिम्मेदार मानते हैं. मृतका की मां के मुताबिक वह गुड़िया को बहला कर घर से बाहर ले गयी थी.
ज्ञात हो कि डुमरियाघाट क्षेत्र के हुसैनी गांव की एक नाबालिग के साथ रविवार दुष्कर्म हुआ था. इसको लेकर पीड़िता ने गांव के रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ हरसिद्धि थाना क्षेत्र में रविवार को ही हाथ-पैर बांध कर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी़ इस मामले में मुकेश कुमार व समीर अंसारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें