22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप पीड़ितों व नेपाल को पहुंचाएं हरसंभव सहायता

केंद्रीय मंत्री ने लिया राहत शिविर का जायजा रक्सौल : भूकंप पीड़ितों की सेवा में शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय व रेलवे ढाला स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया में एसएसबी की ओर से राहत शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को दोनों शिविरों का निरीक्षण केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उर्वरक व रसायन मंत्री अनंत कुमार, पूर्व […]

केंद्रीय मंत्री ने लिया राहत शिविर का जायजा
रक्सौल : भूकंप पीड़ितों की सेवा में शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय व रेलवे ढाला स्थित ट्रांसपोर्ट एरिया में एसएसबी की ओर से राहत शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को दोनों शिविरों का निरीक्षण केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उर्वरक व रसायन मंत्री अनंत कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव व संजय मयूख ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान मंत्रियों ने सर्वप्रथम हजारीमल उच्च विद्यलय स्थित राहत शिविर का जायजा लिया और वहां संचालित व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने शिविर में लगे सभी स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं शिविर में लगे एनडीआरएफ टीम के अधिकारियों से जानकारी ली.
इसके उपरांत मंत्रियों का जत्था पंजीकरण स्टॉल पर पहुंचा जहां आने वाले पीड़ितों की जानकारी ली गयी. इसके बाद सभी नेता एसएसबी के शिविर पहुंचे और वहां संचालित हो रहे कार्यो का अवलोकन किया. नेताओं ने नेपाल को हरसंभव मदद पहुंचाने की बात कही. साथ ही पीड़ितों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. मंत्रियों ने एसएसबी शिविर में एसएसबी के डीआइसी संजय कुमार को शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
इस दौरान जत्थे में सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक डॉ अजय कुमार सिंह, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, केसरिया विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी, जिला महामंत्री डॉ लालबाबू प्रसाद, महेश अग्रवाल, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, इंडो नेपाल चेंबर के राज कुमार गुप्ता, राकेश सिंह, प्रो अवधेश कुमार सिंह, पुण्यदेव सहनी, नगीना प्रसाद, रामयश सिंह, अजय पटेल, संजय सिंह, उमेश सिंह, धर्मवीर चौरसिया, बंका सिंह, कृष्णा चौरसिया, कुंदन सिंह, नागेंद्र पटेल, इंद्रासन पटेल, अशोक मधुकर, अरुण गुप्ता, सुनील पटेल, चितरंजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राजकिशोर सिंह उर्फ भगत जी, उदय सिंह, रामविनय सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel