Advertisement
बाइक की डिक्की तोड़ 96 हजार उड़ाया
मोतिहारी : शहर के बलुआ रेलवे गुमटी के पास जाम का फायदा उठा कर बदमाशों ने गुरुवार को शिक्षक विनय कुमार पांडेय की बाइक की डिक्की तोड़ 96 हजार रुपये गायब कर दिया़ श्री पांडेय अगरवा मुहल्ला के रहने वाले हैं. उन्होंने घर पहुंचने पर देखा कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ है, उसमें रखा […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ रेलवे गुमटी के पास जाम का फायदा उठा कर बदमाशों ने गुरुवार को शिक्षक विनय कुमार पांडेय की बाइक की डिक्की तोड़ 96 हजार रुपये गायब कर दिया़ श्री पांडेय अगरवा मुहल्ला के रहने वाले हैं.
उन्होंने घर पहुंचने पर देखा कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ है, उसमें रखा बैग गायब है़ उस बैग में नकद के साथ कुछ आवश्यक कागजात भी थ़े मामले में शिक्षक श्री पांडेय ने नगर थाना में आवेदन दिया है़ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ घटना के संबंध में श्री पांडेय ने बताया कि गुरुवार को बलुआ राजाबाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक से 96 हजार रुपये निकाल बाइक से घर जा रहे थ़े
रेलवे गुमटी के पास जाम लगा हुआ था़ इस बीच बदमाशों ने ने उनके डिक्की का लॉक तोड़ कर नकद व आवश्यक कागजात से भरा बैग गायब कर दिया़ श्री पांडेय के अनुसार, बैंक के पैसा निकालने के बाद कहीं नहीं रूक़े गुमटी के पास जाम में फंस़े वहां से सीधे घर पहुंच़े उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि गुमटी के पास ही बदमाशों ने डिक्की तोड घटना को अंजाम दिया है़ यहां बताते चले कि श्री पांडेय कोटवा के गैरा मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं बैग में स्कूल के आलमीरा का चाबी व आवश्यक कागजात थ़े
फर्जी जख्म प्रमाणपत्र देने का आरोप
मोतिहारी. गुरुवार को बिरसा आंबेडकर कल्याण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को समाहरणालय पर रहमानिया मेडिकल सेंटर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता बालचंद्र राम ने की व संचालन गोरख राम ने किया़ आदापुर कांड संख्या 40/15 के अभियुक्त रामजीवन बैठा, रामविलास बैठा, जयचंद्र राम, रामाधार राम, जयमंगल राम आदि को फंसाने के नियत से उस कांड के तथाकथित जख्मी द्वारा मोटी रकम देकर रहमानिया नर्सिग होम से गलत जख्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने का आरोप लगाया गया. जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल बोर्ड के सामने जख्मी का उपस्थित नहीं होना गलत जख्म प्रमाण पत्र लेने का प्रमाण है़
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजेंद्र कुमार राम ने कहा कि चिकित्सक के विरुद्ध 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिय़े जिला पार्षद राजन मिश्र ने कहा कि प्रशासन अगर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया गाया़ धरना को बसपा नेता विरेंद्र कुमार बैठा, दशई पासवान, डॉ तफ जुल हुसैन, काशी पासवान, गोरख राम, मोहम्मद शफ ी अहमद, अनंत राम, जदयू नेता अब्दुल हमीद कैप्टन ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement