मोतिहारी : विभागीय स्तर पर किसानों का तैयार किया जा रहा डाटा से वंचित रहने वाले किसान को सरकारी अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए किसानों को जागरूक होकर प्रखंड स्तर पर बनाये जा रहे डाटा इंट्री कर लेना आवश्यक है.
जानकारी देते हुए आत्मा परियोजना निदेशक लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि प्रखंड स्तर पर एटीएम एवं बीटीएम के द्वारा किसानों का डाटा इंट्री किया जा रहा है. किसान संबंधित पंचायत के एटीएम व बीटीएम से डाटा इंट्री करा सकते हैं. कहा कि डाटा इंट्री के बाद किसानों को आइडी कार्ड विभाग से उपलब्ध कराया जायेगा. इसके आधार पर आनेवाले समय में यांत्रिकीकरण के लेकर सरकारी स्तर पर संचालित कृषि योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा.
