मोतिहारी : तुरकौलिया के रघुनाथपुर स्थित महिला अल्पावास गृह के प्रवास कर रही चार महिलाओं की तबीयत शुक्रवार की शाम अचानक खराब हो गयी़. महिला अल्पावास गृह के प्रबंधक ने आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ उनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है़.
बीमार महिलाओं में दिल्ली की प्रमिला देवी, बंगाल की संध्या अधिकारी, मधुबन की मुन्ना देवी व अनपूर्णा बावरी षामिल है़ इनमें किसी के शरीर में सूजन तो किसी के पूरे बदन में जोड़ों के दर्द की शिकायत है़ अल्पावास गृह के प्रबंधक बबीता श्रीवास्वत ने बताया कि शाम में चारों की तबीयत अचानक खराब होने पर सदर अस्पताल लाया गया है़.