10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित स्कूली छात्रों ने आरोपित का घर फूंका

अगवा कर पांचवीं के छात्र की हत्या का मामला ढाका/मोतिहारी : ढाका के कसबा बडहरवा गांव के पांचवीं के छात्र विवेक तिवारी की हत्या के बाद पूरा गांव गम में डूब गया है. गुरुवार को गांव में जैसे ही क्षत-विक्षत शव पहुंचा, हाहाकार मच गया़ लोगों में आक्रोश फूट पडा़ सूचना मिलते ही स्कूली छात्र […]

अगवा कर पांचवीं के छात्र की हत्या का मामला
ढाका/मोतिहारी : ढाका के कसबा बडहरवा गांव के पांचवीं के छात्र विवेक तिवारी की हत्या के बाद पूरा गांव गम में डूब गया है. गुरुवार को गांव में जैसे ही क्षत-विक्षत शव पहुंचा, हाहाकार मच गया़ लोगों में आक्रोश फूट पडा़ सूचना मिलते ही स्कूली छात्र विवेक के शव को देखने स्कूल छोड़कर दौड़ पड़े.
घटना से आक्रोशित आरोपित संधीर दूबे के घर को स्कूली छात्रों व ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया़ इस दौरान पुलिस के विरोध में नारे भी लगाये गये. गुस्सा जब शांत हुआ तो विवेक का दाह संस्कार किया गया.
पकड़ीदयाल के रामपुरवा से टुकड़ों में बरामद शव के अवशेष को परिजन मंगलवार को पुलिस के साथ मुजफ्फरपुर डीएनए टेस्ट के लिए ले गयी थी़ गुरुवार को दोपहर बाद परिजन शव को लेकर ढाका थाना पहुंच़े उसके बाद कागजी कारवाई के बाद शव गांव लाया गया.
जैसे ही शव पहुंचा कि पूरा गांव उमड़ पड़ा. सभी की आंखों में आंसू व गुस्सा था़ सूचना पर बडहरवा विद्यालय के सभा छात्र स्कूल छोड़कर दौड़ पड़े. इधर, विवेक की मां बबीता देवी, चाची अनिता देवी, बहन कंचन, फुआ आदि दहाड़ मार कर रो रही थीं.
इधर स्कूली छात्रों के आने के बाद माहौल बेकाबू हो गया़ सभी छात्रों सहित ग्रामीणों ने आरोपित संधीर दूबे के घर पहुंचे व आग के हवाले कर दिया़ घर का समान धू-धू कर जल गया.
पिता ने दी मुखागिA
संधीर दूबे के घर को आग के हवाले करने के बाद विवेक के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई. पूरा गांव फ फ क-फ फ क कर रो पड़ा जब चिता पर रखने के लिए मुकम्मल शव भी नहीं था़ अर्थी पर शव की जगह बाल्टी में बचे-खुचे अवशेष रख कर फ ुलवारी में ले जाया गया, जहां चिता तैयार की गयी थी़ पिता प्रेमशंकर तिवारी ने शव को मुखागिA दी़
अंतिम संस्कार के बाद पहुंची पुलिस
विवेक के दाह संस्कार के बाद गांव में पुलिस पहुंची़ इससे पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस 40 दिन बाद भी न तो विवेक का पता लगा सकी थी और न ही उसके शव की जानकारी हासिल कर सकी. परिजन सूचना नहीं देते तो पुलिस अब भी हवा में तीर चलाती रहती़
नहीं हो सका डीएनए टेस्ट
बुधवार को पुलिस शव का अवशेष लेकर डीएनए टेस्ट के लिए मुजफ्फरपुर गयी थी, लेकिन गुरुवार को टेस्ट का समय दिया गया था़ गुरुवार को कानूनी पचड़े के कारण डीएनए टेस्ट नहीं हो सका़ डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि डीएनए टेस्ट कोर्ट के आदेश पर ही होता है़ इस मामले में कोर्ट का आदेश नहीं था, जिसके कारण टेस्ट नहीं हो सका़
फांसी की होती रही मांग
गांव में शव के पहुंचते ही ग्रामीण आरोपियों के फांसी की मांग कर रहे थ़े इस संदर्भ में पांचवीं कक्षा के ही विवेक के मित्र रहे छात्र बिटू कुमार, संतोष कुमार, रजत व बजरंगी ने कहा कि इस प्रकार के निर्मम हत्या करनेवाले दरिंदे को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें