Advertisement
18 फीसदी उपभोक्ता ही करते हैं बिजली बिल का भुगतान
मोतिहारी : 24 घंटे बिजली आपूर्ति की चाहत रखनेवाले जिले के उपभोक्ताओं में से केवल 13 प्रतिशत ही ससमय बिल का भुगतान करते हैं. जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम ने बताया कि ससमय भुगतान नहीं करने पर बिजली काट दी जायेगी़ राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बुधवार को […]
मोतिहारी : 24 घंटे बिजली आपूर्ति की चाहत रखनेवाले जिले के उपभोक्ताओं में से केवल 13 प्रतिशत ही ससमय बिल का भुगतान करते हैं. जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता सुदर्शन राम ने बताया कि ससमय भुगतान नहीं करने पर बिजली काट दी जायेगी़ राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बुधवार को राजस्व वसूली पर जोर देते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करें
उपभोक्ता जो 24 घंटे बिजली की लालसा रखते हैं, उनको बिल का भुगतान करना ही पड़ेगा़ प्रति महीना मोतिहारी डिविजन के उपभोक्ताओं के लिए विभाग द्वारा पांच करोड़ साठ लाख की बिजली खरीदी जाती है. उपभोक्ता केवल पौने दो करोड़ का ही राजस्व जमा कर रहे है़ं इस परिस्थिति में सबको बिजली आपूर्ति करना संभव नहीं है़
कटेगा कनेक्शन
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जितने भी बड़े बकायेदार हैं, उनका कनेक्शन काटने का निर्देश सहायक व कनीय अभियंताओं को दिया गया है़ विगत दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी बकायेदारों को सूचना दे दी गयी है़
वसूली के अनुरूप आपूर्ति
वरीय पदाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिया है कि जो फ ीडर अच्छा राजस्व जमा करेगा, उसे ज्यादा बिजली आपूर्ति की जायेगी़ पूर्व के बिल में जो गड़बड़ियां हैं, उसके लिए ग्राहक सेवा केंद्र बेलिसराय में आवेदन देकर प्राप्ति ले लें, उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी़ विभाग से अगर गड़बड़ी हुई है तो गड़बड़ी करनेवाले कर्मचारी के वेतन से 10 प्रतिशत राशि काट ली जायेगी़ समय के रहते ही सभी जगह के जजर्र तार, जले ट्रांसफॉर्मर व फ ॉल्ट को सुधारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement