चिरैया : ब्लाॅक रोड स्थित महादेव साह उच्च विद्यालय के सामने मकान में अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी में एक वृद्ध व्यक्ति के गिर जाने से उसकी मौत हो गयी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महादेव साह उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एक व्यक्ति पेशाब करने गया तो उसने देखा कि एक वृद्ध व्यक्ति का शव शौचालय की टंकी में तैर रहा है.
इसके बाद उसने इसकी सूचना थाना को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे शौचालय की टंकी से बाहर निकाला. टंकी में पानी होने के कारण मृत व्यक्ति का शव काफी फूल चुका था. पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से उसके बारे में पूछताछ की तो उसे किसी ने नहीं पहचाना.
इस प्रकार अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेंज दिया है. स्थानीय लोगों व पुलिस के अनुसार मृतक अर्द्ध विक्षिप्त टाईप का प्रतीत होता बताया जा रहा है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार उक्त मृतक का एक चाय दुकानदार पर अहले सुबह चाय पीने की भी बात बतायी जा रही थी अर्धनिर्मित शौचालय थाना क्षेत्र के जयपाल टोला के शिवजी सिंह का है.
जिस पर अभी स्लैब नहीं रखा गया था, जिसके कारण मृतक इस हादसे का शिकार हो गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बिना ढक्कन का शौचालय की टंकी किसी के लिए भी खतरनाक बतायी जा रही है. इधर थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने बताया कि मृत वृद्ध की पहचान अभी तक नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसका फोटो सभी थाना को पहचान के लिए भेज दिया गया है.
