अरेराज : साइबर फ्रॉड ने पहाड़पुर थाना प्रभारी का फेक आइडी बनाकर आधा दर्जन दारोगा से मैसेंजर के माध्यम से रुपया मांगा है. आइडी में थाना प्रभारी का फोटो भी लगा दिया है. थानेदार के मैसेंजर में जितने थी पुलिस कर्मी थे सभी से 20 से 30 हजार रुपया ट्रांसफर करने का मैसेज भेजा है. मैसेज में अस्पताल में भर्ती हूं इमरजेंसी है, इसके लिये पैसा चाहिए लिखा हुआ है.
साथ ही एक खाता नंबर भी पोस्ट किया गया है. साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर सभी साथी पैसा डालने के लिए भी तैयार हो गये, जब शहर के एक मित्र सब इंस्पेक्टर ने फोन कर जनकारी लेना चाहा तो थानेदार के होश उड़ गए. इसके बाद थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने सभी मित्रों को पैसा डालने से रोका. रोचक बात यह है कि थानेदार अभी साइबर सेल की ट्रेनिंग के लिए पटना गये हुये हैं. पहाड़पुर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.