मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक के पास मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कंटेनर सड़क किनारे दुकानों को रौंदते हुए पलट गया. संयोग उस समय दुकान बंद थी. सड़क पर लोगों की आवाजाही भी कम थी.
बताया जाता है कि नेशनल हाइवे से जानपुल होकर एक कंटेनर बेतिया की तरफ जा रहा था. जानपुल चौक पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा. घटना के बाद चालक व उपचालक गाड़ी छोड़ फरार हो गये. सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कंटेनर
को जब्त कर लिया है.
अनियंत्रित कंटेनर से फल व्यवसायी विशाल कुमार, भूंजा दुकानदार हरेंद्र प्रसाद के अलावा सिकंदर साह की हार्डवेयर दुकान, उमा प्रसाद का होटल, नरेश कुमार कीपान दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. व्यवसायियों ने करीब चार लाख के नुकसान होने की बात बतायी है.नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
