मोतिहारी : अगले माह बैंककर्मियों के तीन दिनों की हड़ताल के कारण पूरे एक सप्ताह तक बैंकिंग कार्य प्रभावित रहेंगे. बैंक बंद होने के पूर्व ग्राहक अपने कार्यों का निबटारा अवश्य कर लें. जानकारी के अनुसार मार्च के दूसरे सप्ताह में यानी 8 मार्च को रविवार रहेगा.
नौ एवं 10 को बैंकों में होली का अवकाश रहेगा. 11, 12 एवं 13 को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इसमें ग्रामीण बैंक भी शामिल रहेंगे. 14 को द्वितीय शनिवार होने के कारण बैंककर्मी अवकाश पर रहेंगे तथा 15 मार्च को रविवार होगा. यानी पूरी तरह से बैंक एक सप्ताह तक बंद रहेगा.
16 मार्च को फिर बैंक खुलेंगे. ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक आफिर्सस एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि आइबीए की हठधर्मिता के कारण अब तक वेतन पुनरीक्षण बातचीत के लिए नहीं बुलाने जाने पर बैंक कर्मी वर्क टू रूल पर जाने का निर्णय लिया. इसके तहत सभी बैको के अलावा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के करीब एक लाख कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे.
यहां बता दे कि 31 जनवरी को आहूत बैंकों की हड़ताल में उतर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं हुए थे. लेकिन इस हड़ताल में यह शामिल होंगे. हड़ताल में शामिल होने से सारी व्यवस्था चरमरा जायेगी. श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस पर भी सरकार नहीं मानती है तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.