10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतौनी में चलते ट्रक में लगी आग, एनएच पर अफरा-तफरी

शॉर्ट सर्किट से लगी आग मोतिहारी : छतौनी मठिया चौक के पास बुधवार को चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी. एनएच 28 पर ट्रक धू-धूकर जलने लगा. इसके कारण अफरा-तफरी मच गयी. बीच सड़क पर लोग अपनी-अपनी गाड़ी से उतर भागने लगे. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमार ने दलबल के साथ पहुंच पहले […]

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मोतिहारी : छतौनी मठिया चौक के पास बुधवार को चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी. एनएच 28 पर ट्रक धू-धूकर जलने लगा. इसके कारण अफरा-तफरी मच गयी. बीच सड़क पर लोग अपनी-अपनी गाड़ी से उतर भागने लगे.
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमार ने दलबल के साथ पहुंच पहले यातायात को संभाला. उसके बाद अग्निशामक दल को घटना की सूचना दी. अग्निशामक टीम ने पहुंच ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. करीब एक घंटे तक एनएच पर आवागमन ठप रहा. बताया जाता है कि ट्रक नम्बर बीआर06जीई-1121 ट्रक की मरम्मत करा गैरेज से निकला.
जैसे ही मठिया जिरात स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचा कि ट्रक में अचानक आग लग गयी. ट्रक धू-धूकर
जलने लगा. चालक ने ट्रक से कूद अपनी जान बचायी. शॉट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है. ट्रक पर खाली कैरेट था, जो जलकर राख हो गया. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बगल में पेट्रोल पम्प था, जिसके कारण खतरा बढ़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें