मोतिहारी : नप के अनुबंध कर्मी 31 मार्च तक कार्य पर बने रहेंगे. सरकार ने अनुबंध कर्मियों की सेवा समाप्ति की तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है. उप सचिव ने कर्मियों के हटाने के पूर्व की सूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए कर्मियों की सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया है. वही एक अप्रैल के बाद अनुबंध कर्मियों की सेवा समाप्त हो जायेगी.
Advertisement
नप अनुबंध कर्मियों का सेवा विस्तार 31 मार्च तक, कार्य पर बने रहेंगे कर्मी
मोतिहारी : नप के अनुबंध कर्मी 31 मार्च तक कार्य पर बने रहेंगे. सरकार ने अनुबंध कर्मियों की सेवा समाप्ति की तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है. उप सचिव ने कर्मियों के हटाने के पूर्व की सूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए कर्मियों की सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया है. […]
बताते चले कि पूर्व के निर्देश में लोकायुक्त द्वारा 31 जनवारी के बाद कर्मियों की सेवा को समाप्त करने का निर्देश दिया था. आयुक्त ने तय तिथि के बाद अनुबंध कर्मियों की सेवा लेने एवं राशि भुगतान करने के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. विभागीय इस निर्देश से मोतिहारी नप में कार्यरत 146 अनुबंध कर्मियों की नौकरी खतरे में आ गयी थी.
इसको लेकर कर्मियों में काफी रोष था. हाल ही में हड़ताल से लौटे कर्मी फिर हड़ताल जाने का निर्णय लिया. लेकिन सभी निकायों में आउटसोर्सिंग सेवा बहाल नहीं होने एवं अनुबंध कर्मियों के हटाये जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो जाती. सरकार के इस निर्णय पर निकायों ने भी आपत्ति दर्ज करायी, वही कर्मचारी संघ ने भी अनुबंध कर्मियों को कार्य से हटाये जाने पर दबाव बनाया.
लिहाजा स्थिति को देखते हुए सरकार को अनुबंध कर्मियों की सेवा में दो माह का विस्तार करना पड़ा है. वही सरकार ने सभी निकायों को दो माह के भीतर आउटसोर्सिंग से सफाई की सारी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया है. नप कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया है कि विभाग ने 31 मार्च तक अनुबंध कर्मियों से कार्य लेने की स्वीकृति मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement