सुबह नौ बजे गांधी मैदान में होगा झंडोत्तोलन
Advertisement
गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
सुबह नौ बजे गांधी मैदान में होगा झंडोत्तोलन मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. शहर से लेकर गांवों तक तिरंगा लहरायेगा और लोग झंडे को सलामी देंगे. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा, जहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विनोदनारायण झा झंडोत्तोलन करेंगे. […]
मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. शहर से लेकर गांवों तक तिरंगा लहरायेगा और लोग झंडे को सलामी देंगे. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा, जहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विनोदनारायण झा झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है और गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा जा रहा है.
डीएम रमण कुमार ने बताया कि समारोह की सफलता के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी तय कर दी गयी है और हर स्तर से मुस्तैद कर दिया गया है. विभिन्न कंपनियों के सुरक्षा के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. ठीक नौ बजे झंडोत्तोलन होगा. यहां के बाद डीएम समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा जिला तिरंगा से पट गया है. कारीगर तिरंगा बनाने में जुटे हैं. दूसरी तरफ काॅलेजों, स्कूलों व अन्य संस्थानों में तिरंगा लहराने की पूरी तैयारी की जा रही है. देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement