रामगढ़वा (पूचं) : बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार के स्टाफ नवनीत कुमार से रामगढ़वा स्टेट बैंक के सामने से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर आठ लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार 11 बजे की बतायी जा रही है़ सूचना मिलने पर मोतिहारी एसपी नवीनचंद्र झा, रक्सौल एसडीपीओ संजय कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि रामगढ़वा मेन रोड में अवस्थित स्टेट बैंक में आठ लाख रुपये जमा कराने के लिए नवनीत कुमार को भेजा गया था. नवनीत कुमार स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे के सामने अपनी बाइक खड़ा कर रहा था तभी पल्सर बाइक सवार तीन लुटेरों में दो उसकी बाइक के पास आकर चाबी निकाल लिये.
पिस्टल सटा कर रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक पर बैठ कर फरार हो गये. घटना के बाद रक्सौल एसडीपीओ संजय कुमार झा, सुगौली थानाध्यक्ष रोहित कुमार व इंस्पेक्टर किशोर यादव ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.