20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर हमला मामले में 22 नामजद और 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया में गुरूवार को अधिकारियों व पुलिस टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है.विद्युत कार्यपालक अभियंता संरचरण प्रमंडल मोतिहारी राजू सिंह के आवेदन पर चंद्रहिया के 22 लोगों को नामजद व 70 अज्ञात लोग आरोपित किये गये है. आरोपियों में राजकुमार राय, लालबाबू राय,प्रसिद्ध राय, राजदेव राय, बृजमोहन […]

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया में गुरूवार को अधिकारियों व पुलिस टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है.विद्युत कार्यपालक अभियंता संरचरण प्रमंडल मोतिहारी राजू सिंह के आवेदन पर चंद्रहिया के 22 लोगों को नामजद व 70 अज्ञात लोग आरोपित किये गये है. आरोपियों में राजकुमार राय, लालबाबू राय,प्रसिद्ध राय, राजदेव राय, बृजमोहन साह, अखिलेश कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, अवधेश साह, मोहन साह, अवधेश राय, रेणू देवी,संजय कुमार, चंदन साह,रामाधार राय, मुन्ना राय, मनोज भगत,फुलेंद्र राय, रूपम कुमारी,मुन्ना कुमार, ज्योतिक राय, भोला राय शामिल है.

विद्युत कार्यपालक अभियंता राजू सिंह ने पुलिस को बताया है कि चंद्रहिया के रामबाबू यादव, विजय प्रसाद व अशोक सिंह की जमीन से होकर जीवधारा पावर ट्रांसमिशन के 132 केभी संचारण लाइन ले जाने के लिए पोल हलाया जा रहा था. इसके लिए जेसीबी से गढ्ढे की खुदाई हो रही थी. इस दौरान रामबाबू राय की पुत्री ने विरोध किया. जेसीबी के सामने आकर लेट गयी. महिला पुलिस ने उसे किसी से तरह जेसीबी के आगे से हटाया, उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर पथराव कर दिया. ग्रामीण गोलबंद होकर विद्युतिकरण कार्य रोकने के लिए मरने-मारने पर उतारू थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को निर्माण कार्य स्थल से खदेड़ कर भगाया. इस दौरान कोदई राय पुलिस के हत्थे चढ गया.

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि घटना स्थल से एक गैलन में रखा केरोसिन तेल बरामद किया गया है.गिरफ्तार कोदई राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल सभी घर छोड़ फरार है. हंगामे की विडियोग्राफी करायी गयी है. उसके आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel