20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकों समेत अन्य कार्यालयों का कामकाज ठप

रेल, बैंक व डाक सहित सभी कार्यालयों के कर्मी रहे हड़ताल पर मोतिहारी : ट्रेड यूनियनों एवं सेवा संगठनों के संयुक्त आह्वान पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ गोप गुट की ओर से बुधवार को आयोजित देशव्यापी हड़ताल का जिले में प्रभावी असर दिखा. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक के कर्मचारी हड़ताल […]

रेल, बैंक व डाक सहित सभी कार्यालयों के कर्मी रहे हड़ताल पर

मोतिहारी : ट्रेड यूनियनों एवं सेवा संगठनों के संयुक्त आह्वान पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ गोप गुट की ओर से बुधवार को आयोजित देशव्यापी हड़ताल का जिले में प्रभावी असर दिखा. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे और कार्यालय कार्य से अपने को अलग रखे. बैंक, डाक, बीमा, रेलवे सहित सभी प्रशासनिक कार्यालयों का काम से प्रभावित रहा. कर्मी कार्यालयों में घूम-घूम कर कार्यालय बंद कराते रहे और सरकार की नीतियों के विरुद्ध मनमानी करते रहे.
समाहरणालय में हड़ताल का नेतृत्व कर्मचारी महासंघ गोप गुट के अध्यक्ष भाग्यनारायण चौधरी, राजेश कुमार मिश्र, संजय कुमार सिंह, अनुराग कुमार, भूपेंद्र कुमार, चांद कौशिक, धर्मवीर चौधरी, नासिर खान, रत्नेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र साह व दीपक कुमार ने किया. सदर अस्पताल में हड़ताल का नेतृत्व संजय कुमार, नौसर आलम, वरिष्ठ अमाजी, राकेश कुमार सिंह, विनोद ठाकुरने किया.
वहीं, जल संसाधन विभाग में हड़ताल का नेतृत्व योगेंद्र प्रसाद सिंह, राम विनय कुमार, सत्येंद्र तिवारी शैलेंद्र सिंह ने किया. कृषि कृषि विभाग में सुमन कुमार, जगन्नाथ बैठा, पीएचईडी में बृजेश कुमार सिंह, नंद किशोर उपाध्याय व पथ निर्माण विभाग में राम सेवक राम हजारी शर्मा ने नेतृत्व किया. हड़ताल की सफलता के बाद एक्टू एवं कर्मचारी महासंघ गोप गुट के नेतृत्व में बांग्ला स्कूल से रैली निकाली गयी जो सदर अस्पताल होते हुए समाहरणालय के मुख्य गेट पर पहुंची जहां सभा में तब्दील हो गयी.
सभा की अध्यक्षता एक्टू नेता भरत राम ने की. इस मौके पर जिला संयोजक विष्णुदेव प्रसाद यादव, नारायण चौधरी, दिनेश प्रसाद कुशवाहा, राजेश कुमार, वीरबहादुर सिंह, विकास कुमार व नासिर खान आदि ने संबोधित किया.इधर हड़ताल के कारण आम जनता परेशान रही और बिना अपना काम कराये वापस लौट गयी.
रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन : रसोईया संघ ने इस दौरान प्रदर्शन किया.
शहर के बंगला मध्य विद्यालय से प्रदर्शन जुलूस निकाला जो समाहरणालय तक गया.यहां सभा आयोजित की गयी जिसमें जिला सचिव दिनेश प्रसाद कुशवाहा,कुमांती देवी,शंभुशरण,सलुकेननेशा रामधनी मिश्रा आदि ने संबोधित किया.मौके पर बेबी देवी,बिगन राम,दिनानाथ प्रसाद,शांति देवी,रामनरेश राय,गजेन्द्र सहनी,प्रमीला देवी,सुनीता देवी व बिगनी देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel