मामला गांधी जी द्वारा स्थापित बुनियादी विद्यालय का
आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग
चिरैया : गांधी आश्रम मधुबनी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित राजकीय बुनियादी विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर शनिवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान अभिभावकों ने करीब तीन घंटे तक एचएम को घेरे रखा. बताया जाता है कि विभाग को फर्जी रिपोर्ट देकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये की हेराफेर भी की गयी है.
अभिभावकों ने 2012-13 व 2013-14 तथा 2015-16 में आवंटित छात्रवृत्ति की राशि की निकासी करने का एचएम सत्येंद्र प्रसाद पर आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करने वाले करीब एक सौ छात्रों के नाम पर राशि का उठाव कर लिया गया है. आवेदन देने के बाद भी डीएम, डीइओ व बीइओ ने जांच करना मुनासिब नहीं समझा.
आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि, शिक्षा विभाग की सूचना पर चिरैया पुलिस पहुंच मामले को शांत कराया. इसके बाद 25 दिनों के भीतर छात्रवृत्ति समेत सभी मदों की राशि का वितरण करने के आश्वासन पर एचएम को मुक्त किया गया. इधर, एचएम सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है.
