Advertisement
पूर्वी चंपारण : पटना के कलाकारों का दबदबा, मिले कई पुरस्कार
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का समापन, कलाकारों ने दिखायी अपनी प्रतिभा शास्त्रीय गान में पूर्वी चंपारण रहा अव्वल मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ. राज्य के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. नालंदा से […]
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का समापन, कलाकारों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
शास्त्रीय गान में पूर्वी चंपारण रहा अव्वल
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ. राज्य के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. नालंदा से आये कलाकारों ने पुलवा अटैक पर नाटक प्रस्तुत कर भारत के इतिहास के काले दिन को रेखांकित किया.
कुल 18 विधाओं में कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. सभी प्रतिभागियों को कला संस्कृति एंव युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रमाणपत्र दिया. इसमें विभिन्न विधाओं में पटना के कलाकारों का दबदबा रहा. चित्रकला में पटना की पायल प्रिदर्शनी ने प्रथम, फोटोग्राफी में पटना के रंजित कुमार ने द्वितीय, सुगम गायन में पटना की एेश्वर्या ने प्रथम और तबला में पटना के लालमंजय ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया. सभी को मंत्री ने प्रमाणपत्र दिया.
बेगूसराय के कलाकारों ने किया हंगामा, नारेबाजी
निर्णायक मंडल के निर्णय पर पक्षपात का आरोप बेगूसराय सहित कई जिलों के कलाकारों ने मंच पर ही हंगामा किया और नारेबाजी की. कलाकारों का कहना था कि बेहतर प्रस्तुति के बावजूद उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जो मिलनी चाहिए था. बाद में अधिकारियों व पुलिस के जवानों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement