मोतिहारी : कर्मियों पर फटकार या कार्रवाई कोई नई बात नहीं है. उसका असर कितना पड़ता है शायद अधिकारी भी अच्छी तरह से जानते होंगे. कुछ इसी तरह का मामला समाज कल्याण विभाग से जुड़ा हुआ है.
आईसीडीएस डीपीओ प्रतिभा कुमारी गिरि ने फाईल का समय से निबटारा नहीं करने के मामले में मंगलवार को दो कर्मियों को फटकार लगायी. कहा कि आप लोगों की लापरवाही के कारण विभाग व अधिकारी को आमलोगों से सुनना पड़ता है, जिससे कार्यालय व विभाग की बदनामी हो रही है.
बताया जाता है कि डीपीओ कोर्ट में छौड़ादानो प्रखंड की एक महिला ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान एलएस व सीडीपीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वरीय अधिकरी से आदेश मिलने के बाद भी मेरी बहाली उक्त प्रखंड के वार्ड संख्या 8 में नहीं की गयी, जो सामान्य वर्ग के कोटे की सीट थी, तथा डेट पर डेट बढ़ाकर परेशान किया गया.
साथ ही उसने बहाली में पैसे देने का भी आरोप संबंधित कर्मी पर लगाया. वह अपने एक सात महीने के एक बच्चे को गोद में लेकर इस कड़ाके की ठंड में पहुंची थी. मामले में डीपीओ ने बताया कि वहां दोबारा से बहाली निकल गयी है, तथा बहुलता बदल गया है और आवेदन भी ऑनलाईन प्राप्त हो गये हैं.
इसलिए इसमें कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि विभागीय नियमानुसार ही बहाली की प्रकिया की जाती है. डीपीओ ने कहा कि जल्द से जल्द सबंधित फाईल का निबटारा करें, तथा लॉग आउट चेक करे, ताकि कोई फाइल पेंडिंग न रहे पाये. साथ ही उक्त प्रखंड में संबंधित बहाली जान कर नहीं करने के मामले में छौड़ादानो के सीडीपीओ व एलएस पर कार्रवाई करने की भी बात कही.