मोतिहारी : शहर में अतिक्रमण उन्मूलन को ले प्रशासनिक कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. शनिवार को नगर भवन से मीना बाजार पथ में सड़क किनारे से अवैध अतिक्रमण खाली कराया गया. इस दौरान सड़क किनारे से अवैध झोपड़ी व अस्थायी दुकानें हटायी गयीं. वही स्थायी तौर पर बनी झोपड़ियों को जेसीबी से तोड़ अवैध कब्जा खाली कराया गया.
Advertisement
झील की जमीन से हटा अवैध कब्जा
मोतिहारी : शहर में अतिक्रमण उन्मूलन को ले प्रशासनिक कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. शनिवार को नगर भवन से मीना बाजार पथ में सड़क किनारे से अवैध अतिक्रमण खाली कराया गया. इस दौरान सड़क किनारे से अवैध झोपड़ी व अस्थायी दुकानें हटायी गयीं. वही स्थायी तौर पर बनी झोपड़ियों को जेसीबी से तोड़ अवैध […]
प्रशासन की टीम एक कदम आगे बढ़ते झील से सटे नप पार्किंग स्थल पहुंची, जहां अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये आशियाना को तोड़ झील की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अवैध कब्जा खाली कराने के दौरान प्रशासन को महिलाओं का विरोध भी झेलना पड़ा.
झोपड़ी तोड़ने के दौरान कई महिलाएं व बच्चें आगे आ गये. इस दौरान कार्रवाई में प्रशासन को काफी सूझ-बूझ से काम लेना पड़ा. स्थिति को देखते हुए प्रशासन को अतिरिक्त महिला बल बुलानी पड़ी, जिसके बाद झील की जमीन पर बनी अवैध झोपड़ियों को तोड़ अवैध कब्जा खाली कराया गया. तीसरे दिन झील अतिक्रमण के दौरान एस्बेस्टस की बनी झोपड़ी व ईंट की दीवार तोड़ी गयी. वही कई अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा स्वयं अवैध कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया.
तीसरे दिन अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई में प्रशासनिक टीम का नेतृत्व डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह कर रहे थे. इसके अलावा प्रशासनिक टीम में अधीक्षक उत्पाद अविनाश प्रकाश, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, एएसपी विनीत कुमार, नप ईओ विमल कुमार, सदर सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement