व्यवसायियों ने दुकान बंद कर जताया विरोध
केसरिया : कुशहर चौक पर रविवार देर शाम स्वर्ण व्यवसायी श्यामबाबू साह की गोली मार कर हत्या मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जाम करीब दो घंटे तक रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.
हालांकि, विधायक डाॅ राजेश कुमार, समाजसेवी अभय कुमार सिंह, अजीत सहनी, मुखिया वीरेंद्र यादव व स्थानीय प्रशासन की पहल पर जाम समाप्त हुआ. गौरतलब है कि रविवार की रात परिजनों ने महम्मदपुर चौक पर शव के साथ सड़क जाम किया था. पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था. पोस्टमार्टम से आने के बाद फिर से सड़क किया गया था. इधर, विरोध में बेनीपुर के व्यवसायियों ने दुकान बंद कर विरोध जताया.
व्यवसायियों ने कहा कि मुखिया हरेंद्र साह के नेतृत्व में व्यवसायी पुलिस पदाधिकारी से मिल कर पुलिस की चौकसी बढ़ाने की मांग की जायेगी. चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पुअनि कन्हैया सिंह, जितेंद्र सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी कैंप किये हुये थे.