एनएच 101 पर स्टेयरिंग फेल होने से हुई दुर्घटना
Advertisement
छपरा जा रही बस पेड़ से टकरायी पूर्वी चंपारण के नौ घायल, रेफर
एनएच 101 पर स्टेयरिंग फेल होने से हुई दुर्घटना मोतिहारी/गोपालगंज : एनएच-101 होकर छपरा जा रही यात्रियों से भरी बस की स्टेयरिंग फेल होने से शुक्रवार की सुबह पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गये. बस दुर्घटना में घायल यात्रियों में सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के […]
मोतिहारी/गोपालगंज : एनएच-101 होकर छपरा जा रही यात्रियों से भरी बस की स्टेयरिंग फेल होने से शुक्रवार की सुबह पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गये. बस दुर्घटना में घायल यात्रियों में सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी रमेश साह, सुनील कुमार, रोहित कुमार, प्रतिमा देवी, नेहा कुमारी, गुंजा कुमारी, बनियापुर गांव की सुमन कुंवर, पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाने के परसौनी गांव के गणेश प्रसाद, सीवान जिले के बसंतपुर निवासी हरीश साह महम्मदपुर थाने के झझवां गांव की राजमती देवी, पूर्वी चंपारण जिले के ठेकहां थाने के कचहरी टोला निवासी नेतलाल कुमार शामिल हैं.
घायलों को तत्काल इलाज के लिए बैकुंठपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें पांच लोगों को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया. हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी बस मोतिहारी से छपरा जा रही थी. हरदिया मोड की तरफ बढ़ रही थी, अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी.
जिससे चालक ने संतुलन खो दिया और बस सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी. घायलों को सरकारी एंबुलेंस से बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जबकि 10 लोगों को सीमावर्ती सीवान जिले के बसंतपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. घायलों की कराह व चीख-पुकार से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे की सूचना पाकर महम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ जांच शुरू कर दी. वहीं बैकुंठपुर अस्पताल में घायलों का बयान लेने के लिए भी पुलिस अधिकारी को भेजा गया. थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement