चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमलोग परेशान
Advertisement
देर रात मोहल्लों में पुलिस नहीं लगाती है गश्ती
चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमलोग परेशान मोतिहारी : शहर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमलोग परेशान है. पुलिस चोरी के बाद जांच की खानापूर्ति जरूर कर रही है. लेकिन पिछले तीन महीने के अंदर चोरी की किसी बड़ी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है. ऐसे में पुलिस की […]
मोतिहारी : शहर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमलोग परेशान है. पुलिस चोरी के बाद जांच की खानापूर्ति जरूर कर रही है. लेकिन पिछले तीन महीने के अंदर चोरी की किसी बड़ी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है.
ऐसे में पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस मेनरोड पर गश्त लगाने के बाद वापस गंतव्य की ओर चली जाती है. शायद मोहल्लों में जाना मुनासिब नहीं समझते हैं. यही कारण है कि चोर घर की आसानी से रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं.
हालांकि, चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए बाइकर्स टीम के साथ कई टीमों का गठन भी किया गया. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही निकले. पिछले 12 दिनों के चोरी की घटना पर नजर डाले तो औसतन प्रतिदिन एक से दो चोरी की घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement