तीन नामजद सहित दो अज्ञात आराेपित
Advertisement
गल्ला व्यवसायी पर हमला कर 2.25 लाख की छिनतई
तीन नामजद सहित दो अज्ञात आराेपित अरेराज : रढिया पावर ग्रिड के पास गल्ला व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही सवा दो लाख रुपये छीन लिया. मामले में गल्ला व्यवसायी ने गुरुवार देर शाम गोविंदगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें तीन नामजद सहित दो अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी […]
अरेराज : रढिया पावर ग्रिड के पास गल्ला व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही सवा दो लाख रुपये छीन लिया. मामले में गल्ला व्यवसायी ने गुरुवार देर शाम गोविंदगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें तीन नामजद सहित दो अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जाता है कि नगर पंचायत वार्ड 04 के गल्ला व्यवसायी राजेश कुमार दुकान पर बैठा था. इसी दौरान एक व्यक्ति दुकान पर आया. उन्होंने मलाही के व्यवसायी उमेश प्रसाद द्वारा हिसाब देने के लिए बलहा बुलाने के नाम पर बुलाकर साथ ले गये. रास्ते में पहले से घात लगाये पावर ग्रिड के पास स्काॅर्पियो में बैठे रमेश प्रसाद, उमेश प्रशाद व कंचन साह ने व्यवसायी की बाइक को रोका.
इसके बाद रॉड से हमला कर दिया. बेहोश होकर गिरने के बाद ईख के खेत में ले गये. पैकेट में रखे 2.25 लाख रुपये निकाल लिया. जख्मी हालत में राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
बताया जाता है कि दोनों व्यवसायियों में पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बाबत गोविंदगंज थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छानबीन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement