नगर व ढाका थाना का मामला
Advertisement
दो मालखाना प्रभारी निलंबित
नगर व ढाका थाना का मामला मुख्यालय के निर्देशों की अवहेलना के आरोप में हुई कार्रवाई निलंबन के साथ दोनों पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई मोतिहारी : नगर व ढाका थाने के मालखाना प्रभारी को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है. उनपर मुख्यालय के निर्देश की अवहेलना का आरोप है. नगर थाना के […]
मुख्यालय के निर्देशों की अवहेलना के आरोप में हुई कार्रवाई
निलंबन के साथ दोनों पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई
मोतिहारी : नगर व ढाका थाने के मालखाना प्रभारी को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है. उनपर मुख्यालय के निर्देश की अवहेलना का आरोप है. नगर थाना के मालखाना प्रभारी शाहिद आलम व ढाका थाना के मालखाना प्रभारी राजकिशोर यादव को निलंबित करते हुए दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गयी है.
बताया जाता है कि मुख्यालय के निर्देश के बाद भी दोनों पदाधिकारी मालखाना का प्रभार नहीं ले रहे थे, जिसके कारण वर्षों से मालखाना का प्रभार लंबित चल रहा है. वर्ष 1999 से लेकर 2013 तक के नगर थाना के मालखाना का प्रभार रिटायर्ड दारोगा केडी यादव के पास है. केडी यादव रिटायर्ड होने के बाद से मालखाना का प्रभार देने के लिए थाना का चक्कर लगा रहे हैं.
थाने के नई व्यवस्था के अनुसार, प्रत्येक थाना में एक मालखाना प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इस नियम के लागू होने पर केडी यादव प्रभार देने थाना पहुंचे, लेकिन प्रतिनियुक्त मालखाना प्रभारी शाहिद आलम ने प्रभार लेने से इंकार कर दिया. यही स्थिति ढाका थाने की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दोनों थाने के मालखाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने नगर थाने के मालखाना के प्रभार को लेकर 28 सितंबर के अंक में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हालत मजदूरों से बदतर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से मालखाना का प्रभार लेने की कार्रवाई में तेजी आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement