मोतिहारी : शहर के चांदमारी एकौना मोहल्ला में रामाश्रय सिंह व उसके पुत्र के ससुराल वालों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना को लेकर दोनों गुटों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामाश्रय सिंह ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठ ग्रामीणों के साथ बाढ़ राहत वितरण में गड़बड़ी पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी पतोहू के मायके वालों ने 17-18 अज्ञात लोगों के साथ मेन गेट का ग्रिल तोड़ परिसर में घुस गाली-गलौज की. विरोध करने पर उन्हें व उसकी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया.
उन्होंने समधि उपेंद्र राय, पतोहू अमृता कुमार सहित अन्य लोगों को आरोपित किया है. वहीं, अमृता देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि पांच साल पहले उसकी शादी रामाश्रय सिंह के पुत्र भानु प्रताप सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज की लालच में ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरावाले नहीं माने.
तंग आकर मायके चली गयी. सोमवार को पिता उपेंद्र राय, भाई आशुतोष आनंद, अतुल कुमार राय, अंकित कुमार राय सहित अन्य रिश्तेदातों के साथ चांदमारी एकौना स्थित ससुराल के डेरा पहुंची. इस दौरान रामाश्रय सिंह, उसकी पत्नी वीणा देवी, पति भानूप्रताप सिंह, देवर बिट्टू सिंह सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. भाई आशुतोष व अतुल को बुरी तरह से पीटा. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.